Jamshedpur थानांतर्गत चटाई कॉलोनी शांतिनगर निवासी शक्तिनाथ सिंह की अपराधियों ने ताबड़तोड गोली मार कर Murder कर दी

Jamshedpur थानांतर्गत चटाई कॉलोनी शांतिनगर निवासी शक्तिनाथ सिंह की अपराधियों ने ताबड़तोड गोली मार कर Murder कर दी
 
Jamshedpur थानांतर्गत चटाई कॉलोनी शांतिनगर निवासी शक्तिनाथ सिंह की अपराधियों ने ताबड़तोड गोली मार कर Murder कर दी

जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!थाना क्षेत्र के शांतिनगर चटाई कॉलोनी निवासी शक्तिनाथ सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी अपराधी शक्तिनाथ सिंह को कान के पर्दे और पीठ में गोली मारकर फरार हो गये. शक्तिनाथ ने ड्राइवर पर डंडे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. शक्तिनाथ सिंह अपराधी अमरनाथ सिंह का छोटा भाई था. अमरनाथ सिंह को भी देवघर में अपराधियों ने गोली मारी थी और बाबा धाम में पूजा करते थे और शक्तिनाथ सिंह आदित्यपुर सिंचाई विभाग के कर्मचारी थे. घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की है. घटना की जानकारी मिलते ही मानगो थानेदार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी ऋषभ गर्ग मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और कई नमूने लिए. पुलिस ने मौके से शक्तिनाथ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

मृतक शक्तिनाथ सिंह की फाइल फोटो
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक शक्तिनाथ सिंह आदित्यपुर स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे. सोमवार को वह अपनी बोलेरो कार (जेएच05सीई-0138) से ड्यूटी से घर लौट रहे थे. उसी समय घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर दो युवकों ने शक्तिनाथ की कार रोक ली। जिसके बाद दोनों युवक बातचीत करने लगे। कुछ ही देर में छह-सात युवक मौके पर पहुंचे। जिसके बाद अमरनाथ की जमीन और दुकान को लेकर शक्तिनाथ से विवाद हो गया. इसी बीच सभी अपराधियों ने अचानक शक्तिनाथ की कार पर हमला बोल दिया. जब शक्तिनाथ ने उनका विरोध करना शुरू किया तो अपराधियों ने उनके कान के पास गोली मार दी. जिसके बाद वह कार से बाहर निकला और भागने की कोशिश की. लेकिन अपराधियों ने उनकी पीठ में भी गोली मार दी. इसके बाद ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद सभी अपराधी वहां से भाग निकले, जब आसपास के लोग जुटे तो उन्हें शक्तिनाथ की हत्या की जानकारी मिली. जिसके बाद उनके परिजन और आसपास के कई लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई.

झारखंड न्यूज़ डेस्क !!