Begusarai गोलंबर निर्माण के बाद बदलेगी सिमरिया धाम की तस्वीर

बिहार न्यूज़ डेस्क गंगानदी पर औटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल का निर्माण के दौरान गंगानदी के उस पार औटा में तथा गंगानदी के इस पार सिमरिया धाम में राजेंद्र पुल रेलवे स्टेशन के सामने एनएच 31 सड़क पर रोटरी (गोलंबर) का निर्माण होगा. इससे अवागमन में सुविधा होगी.
100 मीटर की गोलाई में निर्माण हो रहे रोटरी (गोलंबर) बरौनी-जीरोमाइल गोलंबर की तरह ही भव्य रूप में दिखेगा. रोटरी निर्माण के बाद यहां सौंदर्यीकरण को लेकर ड्रेन का निर्माण, पौध रोपण, वाटर फाउंटेन, फूल, हाई मास्ट लाइट लगनी है. इसले लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है. पटना व बेगूसराय जिला के सीमा क्षेत्र सिमरिया धाम में गंगानदी पर बने राजेन्द्र पुल से महज 500 मीटर की दूरी पर तथा जीरोमाइल-राजेन्द्र पुल वाया हाथीदह एनएच 31 सड़क के सिमरिया धाम में निर्माण हो रहे उक्त गोलंबर पर सिमरिया-खगड़िया फोरलेन सड़क के अलावे औटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल भी मिलेगा. रोटरी को राजेन्द्र पुल रेलवे स्टेशन से सटे रहने तथा इसी जगह से आदि कुंभस्थली सिमरिया गंगातट अवागमन का सड़क रहने से इसका महत्व और अधिक बढ़ जाएगा. विदित हो कि सिमरिया धाम के रोटरी के समीप से ही सिमरिया धाम रीवर फ्रंट तक श्रद्धालुओं को अवागमन को लेकर सिक्सलेन सड़क पुल का निर्माण होना है. पर्यटन विभाग जब सिमरिया धाम का संचालन के लिए अपने जिम्मे लेगा तो इसकी रौनक और अधिक बढ़ेगी. इसके अलावे सिमरिया-बलिया बाइपास गुप्ता बांध सड़क भी चौड़ीकरण के बाद इसी रोटरी के समीप एनएच 31 फोरलेन सड़क में मिलेगी. वहीं उलाव से होकर रचियाही, सीतारामपुर व पटना जिले के कसहा दियारा होते होते हुए सिमरिया धाम के उक्त रोटरी के पास उक्त सड़क मिलती है. सिमरिया धाम के रोटरी आने वाले समय में जब सिक्सलेन सड़क पुल, राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग की मरम्मत व डबल ट्रैक रेल पुल चालू हो जाएगा तथा राजेन्द्र पुल रेलवे स्टेशन का नए स्वरूप में बदल जाएंगे, तो ना केवल इसकी तस्वीर बदल जाएगी बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी बेगूसराय अव्वल होगा.
पटना जाने वाले लोग सिक्सलेन पुल तो लखीसराय जाने वाले लोग राजेन्द्र सेतु का करेंगे उपयोग
सिमरिया रोटरी के पास से ही पटना की ओर जाने वाले लोग सिक्सलेन सड़क पुल होकर जाएंगे जबकि हाथीदह, मरांची व लखीसराय की तरफ जाने वाले लोगों के लिए राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग सुगम होगा. वहीं बेगूसराय, खगड़िया व बरौनी, समस्तीपुर के तरफ जाने वाले लोग सिमरिया रोटरी से ही बरौनी-जीरोमाइल एनएच 31 सड़क से जाएंगे. इसी तरह गंगानदी के उस पार औटा रोटरी से बेगूसराय आने वाले लोग औटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल से आएंगे जबकि हाथीदह-लखीसराय जाने वाले लोग औटा रोटरी के पास से ही एनएच 80 सड़क की तरफ जाने के लिए बाटा मोर की तरफ से सड़क पकड़ेंगे.
औटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क निर्माण के दौरान ही औटा व सिमरिया साइड में रोटरी का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है. सिमरिया में रोटरी निर्माण के बाद बरौनी-जीरोमाइल गोलंबर की तरह ही यहां का स्वरूप भी भव्य दिखेगा. -प्रमोद पांडेय
उप प्रबंधक, औटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल गंगा प्रोजेक्ट एनएच 31
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क