Sriganganagar ना तो पाइपलाइन से लीकेज रुक रहा, ना पावन धाम रोड बन रही

Sriganganagar ना तो पाइपलाइन से लीकेज रुक रहा, ना पावन धाम रोड बन रही
 
Sriganganagar ना तो पाइपलाइन से लीकेज रुक रहा, ना पावन धाम रोड बन रही

राजस्थान न्यूज डेस्क, शहर की पावन धाम रोड पर डाली गई सीवर लाइन हजारों लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस रोड को 7 मीटर तक चौड़ा करने की मांग कई वर्षों से की जा रही है। इसके लिए नगर विकास न्यास की ओर से दो करोड़ रुपए से अधिक के प्रावधान के साथ निविदा प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। लेकिन इस मार्ग पर डाली गई सीवर व पेयजल लाइन के बार-बार लीक होने के कारण यूआईटी सड़क का निर्माण नहीं कर पा रही है।

वहीं, पाइपलाइन के लीक होने से पांच माह पहले 77 लाख रुपए से बनाई नई सड़क भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क के गड्ढों में पेयजल लाइन का पानी भरा पड़ा है। इस कारण वाहन चालक अब इस रोड से आने-जाने से परहेज करने लगे हैं।

लेकिन जिन हजारों लोगों के घर इस रोड पर स्थित शिवम एन्क्लेव, शिवालिक, बालाजी नगरी, स्वामी कॉलोनी, गोकुल धाम कॉलोनी, सदभावना नगर में हैं उन्हें इसी रोड से होकर आवागमन करना पड़ता है। लेकिन गड्ढों व फैले पानी के कारण इन लोगों को रात के समय वाहन लेकर इस रोड से जाने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।


श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क!!!