Bareilly सड़क हादसे में छात्र की जान गई दो दोस्त घायल

Bareilly सड़क हादसे में छात्र की जान गई दो दोस्त घायल
 
Bareilly सड़क हादसे में छात्र की जान गई दो दोस्त घायल

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बाइक सवार तीन छात्रों को कैंट में किसी वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है.

कैंट पुलिस ने बताया कि  शाम तीन किशोर एक बाइक पर बीआई बाजार से एमईएस ग्राउंड की ओर जा रहे थे. इसी दौरान किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में एक किशोर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. मृतक की शिनाख्त सदर बाजार निवासी 15 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई. घायलों में कैंट के गांव क्यारा निवास शिवांश व एक अन्य हैं. पुलिस ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. शिवांश के पिता अभय सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा कक्षा आठ का छात्र हैं. हिमांशु उसका मित्र था लेकिन तीसरे किशोर के बारे में वह नहीं जानते. उन्होंने बताया कि उनका बेटा लाल फाटक पर दर्पण क्लासेज में ट्यूशन पढ़ता है. वह घर में नहीं थे, इसी बीच शिवांश किसी को बिना बताए बाइक लेकर निकल गया और यह हादसा हो गया. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. कैंट इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है.

 

दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, हुआ पथराव

कैंट के गांव गुलाबनगर झिंझरी में दो पक्षों में विवाद होने पर जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. इस मामले में दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पहली रिपोर्ट गुलाबनगर झिंझरी निवासी सुमन ने गांव के ही मन्नी, उसकी मां श्यामकली व भाई राजेंद्र पर दर्ज कराई है. आरोप है कि 25 दिसंबर को वह अपने बेटे को बुलाने गईं तो आरोपियों ने गालीगलौज किया और विरोध पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. दूसरी ओर से श्यामकली ने बबलू, आरती और नत्थो पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि वह अपनी बेटी से बात कर रही थीं तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की और पथराव करके दरवाजा तोड़ दिया.

 

बरेली न्यूज़ डेस्क