Gaziabad करंट लगने से किशोर की जान गई

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मसूरी थानाक्षेत्र के नाहल गांव में दोपहर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर किशोर की मौत हो गई. किशोर पेड़ पर चढ़कर बकरियों के लिए पत्ते तोड़ रहा था, इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन से छू गया. पुलिस ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है.
जानकारी के मुताबिक नाहल गांव निवासी ताहिर अली खेतीबाड़ी कर अपनी आजीविका चलाते हैं. सुबह ताहिर अली गेहूं की फसल में पानी देने देने के लिए खेत पर चले गए. दोपहर करीब एक बजे उनका 12 वर्षीय बेटा अयान भी बकरियां चराने अपने खेत पर चला गया. वह खेत पर चढ़कर बकरियों के लिए पत्तों की टहनी काटने लगा. इसी दौरान वह पेड़ के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की लाइन से छू गया. तेज करंट लगने से वह जमीन पर नीचे आ गिरा. पिता ताहिर अली और आसपास खेतों में काम कर रहे लोग आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक अयान छह भाइयों में पांचवें नंबर का था. उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि घटना के संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है.
वसुंधरा में हाईटेंशन लाइन टूटी, टला हादसा वसुंधरा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर मुख्य मार्ग पर गिरा. गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई वाहन चालक नहीं आया. इसके चलते बड़ा हादसा टल गया. देर रात तक लाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा था.
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क