Manali पेयजल किल्लत नहीं रहेगी, पेयजल योजना शैंशर से दोनों पंचायतों के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी

Manali पेयजल किल्लत नहीं रहेगी, पेयजल योजना शैंशर से दोनों पंचायतों के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी
 
Manali पेयजल किल्लत नहीं रहेगी, पेयजल योजना शैंशर से दोनों पंचायतों के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी

मनाली न्यूज़ डेस्क ।। सैंज घाटी के अंतिम छोर की ग्राम पंचायत देहुरीधार और शैंशर में अब पेयजल की कमी नहीं होगी। दोनों पंचायतों को शैंशर पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाएगी। जल शक्ति विभाग ने ट्रीटमेंट प्लांट, स्टोरेज टैंक और पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है। विभाग द्वारा जल्द ही जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. ग्रामीणों को अब पीने के पानी के लिए प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जल आपूर्ति योजना के तहत ग्राम पंचायत शैंशर में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से की जाएगी। इस योजना से ग्राम पंचायत देहुरीधार के तीन-चार गांवों को भी लाभ मिलेगा। जल शक्ति विभाग ने पेयजल योजना शैंशर का काम लगभग पूरा कर लिया है।

ग्रामीण अशोक, निमत राम, मोहन लाल, राकेश, ज्ञान चंद ने कहा कि गर्मियों में ग्रामीणों को पेयजल की अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है। पेयजल के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता है। अगर विभाग यह योजना शुरू कर दे तो ग्रामीणों की परेशानी काफी हद तक कम हो जायेगी. शैंशर पेयजल योजना का कार्य पूरा हो चुका है। शैंशेर पंचायत के छतरदला व चनैही गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. जल्द ही सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति करायी जायेगी.

हिमाचल न्यूज़ डेस्क ।।