गिरफ्तार हुए राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी
उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीनकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि आरोपी गोविंद मीना (22) पिता कालूराम निवासी लालमगरी सवीना और राहुल मीना (21) पिता अर्जुन मीना निवासी खरपीना को गिरफ्तार किया गया है........
Sep 2, 2024, 18:10 IST
उदयपुर न्यूज़ डेस्क !!! उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीनकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि आरोपी गोविंद मीना (22) पिता कालूराम निवासी लालमगरी सवीना और राहुल मीना (21) पिता अर्जुन मीना निवासी खरपीना को गिरफ्तार किया गया है।
थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी गोविंद मीना के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में लूट के कुल 6 मामले दर्ज हैं. वहीं, राहुल मीणा पर लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के कुल 3 मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक याचिकाकर्ता अजीत पांडे पिता चुनमुन पांडे निवासी सिरसिया जिला रोहताश बिहार हाल सेक्टर-14 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जिसमें बताया कि वह 22 जून 2024 को शाम को चुंगी नाका से पैदल सीए सर्किल की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में त्रिमूर्ति कॉम्प्लेक्स के पास स्पलेंडर बाइक पर अज्ञात बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.