Katihar 53 लाख की धोखाधड़ी में दो को किया गिरफ्तार

Katihar 53 लाख की धोखाधड़ी में दो को किया गिरफ्तार
 
Katihar 53 लाख की धोखाधड़ी में दो को किया गिरफ्तार

बिहार न्यूज़ डेस्क  मध्य प्रदेश के जबलपुर से 53 लाख रुपए की ठगी के मामले में जबलपुर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने जिले के नगर व उचकागांव थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दो साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर जबलपुर लेकर चली गयी. गिरफ्तार साइबर फ्ऱॉड में नगर थाने के छवही गांव निवासी इशान अली के पुत्र फैज अली व उचकागांव थाने के नरपतिया गांव के शाहिद के पुत्र मोहम्मद खालिद शामिल है. क्राइम ब्रांच के डीएसपी ने बताया कि जबलपुर में एक 70 साल के सरकारी नौकरी से सेवा निवृत्त बुजुर्ग के साथ एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और फिर बुजुर्ग को 53 लाख रुपए ठग लिया. अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर 70 वर्षीय बुजुर्ग ने जबलपुर पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. डीएसपी ने बताया कि फेसबुक के जरिए जबलपुर के गोरखपुर थाने के इलाके में मसूद हुसैन नाम के एक व्यक्ति से सोनम यादव नामक महिला ने दोस्ती कर ली. उन्होंने बताया कि मसूद हुसैन से सोनम यादव ने बताया कि वह डॉक्टर है . अमेरिका में अकेली रहती है. धीरे-धीरे सोनम यादव और मसूद हुसैन की आपस में बातचीत होने लगी. इस सोनम ने बताया कि वह भारत आ रही है और उसका अकाउंट फ्रीज हो गया है. इसलिए वह पैसा नहीं निकाल नही पा रही है. उसने यह बताया कि बहुत सारा सोना और डॉलर लेकर भारत आना है. पीड़ित सोनम की बातों में आ गए और पैसे भेज दिए. जिसके बाद उनके खाते से एक-एक कर 53 लाख रुपये सोनम व उसके गैंग ने उड़ा लिए. जिस मामलें में अनुसंधान के क्रम में यह सामने आया कि इसमें गोपालगंज के जिले के दो साइबर फ्ऱॉड शामिल हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच जबलपुर लेकर चली गयी.

राजवाही के समीप दो बाइक की टक्कर में तीन जख्मी

जादोपुर थाना क्षेत्र के राजवाही गांव के समीप बेतिया-मंगलपुर मार्ग पर  दो बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने एक घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

घायलों में विश्वंभर थाना क्षेत्र के दुर्ग मटिहनिया गांव निवासी मनोज कुमार कुशवाहा, सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के तेलुवा गांव निवासी रामसागर राय और बैरा परसौनी गांव निवासी धनेश यादव शामिल हैं.

बाइक सवार बेतिया से लौट रहे थे: जानकारी के अनुसार, रामसागर राय अपने मित्र धनेश यादव के साथ बाइक पर सवार होकर बेतिया से लौट रहे थे. इसी दौरान राजवाही गांव के समीप उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में रामसागर राय की हालत गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जारी है.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क