Bareilly सीबीगंज में दो पक्ष भिड़े, बच्चों को तेजाब पिलाने का आरोप

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सीबीगंज के जोगीठेर में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए. एक पक्ष ने बच्चों को मारपीट कर तेजाब पिलाने का भी आरोप लगाया है. उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और चार लोगों को पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जोगीठेर गांव के रहने वाले रामसुंदर शर्मा के मुताबिक, उनके बच्चों का कुछ दिन पहले पड़ोसी के बच्चों से विवाद हो गया था. इसी बात पर पड़ोसी खुन्नस मान रहे थे. आरोप है कि इसी बात पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके बेटों 16 वर्ष के अजय और 14 वर्ष के अनुराग को घेर लिया. उनको लाठी से पीट दिया और जबरन तेजाब पिला दिया. विरोध करने पर परिजनों को भी मारापीटा. पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. रामसुंदर शर्मा ने दोनों बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और थाने में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में पूछताछ की और चार आरोपियों को पकड़ लिया और थाने ले गई.
डेलापीर मंडी में हटाया गया अतिक्रमण, लगा जुर्माना
डेलापीर मंडी में मंडी समिति की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान मंडी में जाम का कारण बन रहे 15 गाड़ियों पर कुल 44 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
मंडी सचिव संतोष यादव ने बताया कि डेलापीर में कई आढ़तियों ने अपनी दुकानों के आगे अवैध अतिक्रमण कर रखा था. साथ ही दुकानों के बाहर सड़क पर भी फल-सब्जियां रखकर जाम का कारण बन रहे थे. मंडी आने वाली गाड़ियां भी माल अनलोड करने के कारण बेवजह जहां-तहां खड़ी रह रही थी. इससे आढ़तियों और मंडी में क्रय-विक्रय करने वालों को इससे काफी परेशानी हो रही थी. कई बार शिकायतें मिलने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई हर दिन होनी. जो भी मंडी में अव्यवस्था का कारण बनेगा उसपर जुर्माना लगाया जाएगा.
खुलेगा टेंडर मंडी सचिव ने बताया कि जर्जर दुकानों की मरम्मत के लिए जो टेंडर निकाले गए हैं, वे खुलेंगे. इसके बाद तुरंत काम शुरू करा दिया जाएगा. वहीं मंडी में पानी की नई पाइपलाइन डालने के लिए एस्टीमेट बनाकर लखनऊ भेज दिया गया है. वहां से हरी झंडी मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा.
बरेली न्यूज़ डेस्क