Udaipur उदयपुर में दिव्यांग व निर्धन सामूहिक विवाह समारोह , सजा सेवा तीर्थ

Udaipur उदयपुर में दिव्यांग व निर्धन सामूहिक विवाह समारोह , सजा सेवा तीर्थ
 
Udaipur उदयपुर में दिव्यांग व निर्धन सामूहिक विवाह समारोह , सजा सेवा तीर्थ

राजस्थान न्यूज डेस्क, सामूहिक विवाह में 51 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। यहां सेवा महातीर्थ बड़ी में रविवार को हुए आयोजन में देश भर से बड़ी संख्या में आए अतिथियों की मौजूदगी में सजे-धजे हाड़ा सभागार में नाते-रिश्तेदारों, मित्रों, कन्यादानियों और साधक -साधिकाओं ने जोड़ों पर असीम स्नेह लुटाते हुए इन लम्हों को और भी भावुक व याद‌गार बना दिया।

सामूहिक विवाह में विवाह की रस्म निभाते कैलाश अग्रवाल।
नारायण सेवा संस्थान द्वारा रविवार को आयोजित 41वें निःशुल्क दिव्यांग व निर्धन सामूहिक विवाह में 51 जोड़े बंधन में बंधे। संस्थान संस्थापक पद्‌मश्री अंलकृत कैलाश 'मानव' सह संस्थापिका कमला देवी, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, निदेशक वंदना अग्रवाल व पलक अग्रवाल द्वारा गणपति पूजन के पश्चात सुबह 11 बजे शुभ मुहूर्त में दूल्हों ने क्रमवार परम्परागत तोरण की रस्म का निर्वाह किया। इसके बाद पाण्डाल में गाते-झूमते अतिथियों के बीच जोड़ों ने संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल व निदेशक वंदना अग्रवाल के सहयोग से स्टेज पर वरमाला डाली।


उदयपुर न्यूज डेस्क!!!