Varanasi कचहरी एलेवन की टीम को जगलर ने हराया

Varanasi कचहरी एलेवन की टीम को जगलर ने हराया
 
Varanasi कचहरी एलेवन की टीम को जगलर ने हराया

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   मुनारी में आयोजित कैनवस बॉल क्रिकेट में  कचहरी एलेवन और जगलर एलेवन के बीच मैच हुआ. इसमें कचहरी 11 ने पहले बल्लेबाजी की. निर्धारित 10 ओवरों में 10 विकेट खोकर मात्र 51 रनों पर सिमट गई. सुमित ने सर्वाधिक 20 रनों की पारी खेली.

जगलर एकादश की तरफ से गेदबाज अतुल ने 3, अंकित करकी और होल्डर ने 2-2 विकेट लिये. जगलर एकादश ने 7 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाकर जीत अर्जित की. 3 विकेट लेने वाले अतुल को मैन ऑफ दी मैच चुना गया. होल्डर को मैन ऑफ दी सीरीज की ट्रॉफी और साथ में य्5000 नगद इनाम दिया गया.

एमसीए की टीम 18 रन से जीती

यूपी कॉलेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में स्वच्छता खेलोत्सव 2025 का आयोजन हुआ. क्रिकेट में एमसीए की टीम ने एमबीए की टीम को 18 रनों से हरा दिया. मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर का खिताब अंकित और बेस्ट बैटर अमन रहे. अंपायर डॉ. बृजेश सुजीत, आनंदमोहन रहे. चेस में बीबीए की पीहू चौबे और माही चौबे ने बाजी मारी. कैरम में जिया, आयुषि और रिया ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता.

452 छात्राओं का हुआ टीकाकरण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ और शिक्षा विभाग की ओर से हरहुआ ब्लाक के चयनित प्राथमिक और कम्पोजिट स्कूलों की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए ‘एचपीवी’ का टीका लगा.

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके मौर्य और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सन्तोष कुमार ने बताया इस टीके से गर्भाशय मुख के कैंसर से बचाव होता है. बीईओ हरहुआ पंकज कुमार की मौजूदगी में स्वास्थ्यकर्मियों ने टीकाकरण किया. चिह्नित 648 बालिकाओं में से 452 का टीका लगाया गया. शेष 196 छात्राओं को भी जल्द ही टीका लगाया जाएगा. इस दौरान बीईओ ने चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों का अभियान के लिए आभार जताया.

 

 

वाराणसी न्यूज़ डेस्क