Faizabad अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, कई लोग घायल

Faizabad अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, कई लोग घायल
 
Faizabad अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, कई लोग घायल

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे कई लोग घायल हो गए,सभी को कुमारगंज सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव दामो छपरा थाना शारडा जिला अशोक नगर मध्य प्रदेश के रहने वाले आठ लोग अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे,वे अयोध्या रायबरेली फोरलेन पर मिल्कीपुर बड़ी नहर के पास पहुंचे थे तभी उनके वाहन के सामने भैंस आ गई जिससे उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. पिकअप में सवार चंदन सिंह, पूनम, गायत्री, राजबाई, राजकुमारी, महेश, सीमा,पूरन सिंह को को चोटें आई. सूचना पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायलों को कुमारगंज स्थित सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया.

अस्पताल के सीएमएस,डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पूनम,सीमा व राज बाई को ज्यादा चोटे आई हैं,जिन्हें दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. सभी लोग खतरे से बाहर हैं. थाना प्रभारी कुमारगंज अमरजीत सिंह का कहना है कि वाहन के दुर्घटना होने का कारण सड़क पर भैंस आ जाने से हुई.

कच्ची शराब के साथ तीन को गिरफ्तार किया

कोतवाली पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 13 पाउच ओरेज शराब को पकड़ कर दफा 60 ईएक्स एक्ट में गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय भेजने की कार्यवाही की. कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि ग्राम पंचायत मरुई सहाय सिंह निवासी इंद्रजीत पुत्र राजाराम गयासुद्दीनपुर के पास दस लीटर प्लास्टिक की पिपिया में कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया. हरगोविंद पुत्र देव कुमार शेरपुर पारा के निकट 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़े गए और किशन सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी ग्राम परुवा खास लादी का पुरवा के निकट एक प्लास्टिक झोले में देसी ठेका शराब की तेरा पाउच ओरेज शराब को अधिक दामों में बेचने के 26  की पहले ही खरीद लिया था. उक्त शराब को अधिक दामों से बेचने के पहले ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया. तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय भेजने की कार्रवाई की.

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क