Muzaffarpur शूटर शशांक का शागिर्द है विनय, लॉरेंस विश्नोई गैंग से हैं जुड़े, पिस्टल, कारतूस, भारतीय व नेपाली रुपये हुए थे बरामद

Muzaffarpur शूटर शशांक का शागिर्द है विनय, लॉरेंस विश्नोई गैंग से हैं जुड़े, पिस्टल, कारतूस, भारतीय व नेपाली रुपये हुए थे बरामद
 
Muzaffarpur शूटर शशांक का शागिर्द है विनय, लॉरेंस विश्नोई गैंग से हैं जुड़े, पिस्टल, कारतूस, भारतीय व नेपाली रुपये हुए थे बरामद

बिहार न्यूज़ डेस्क पश्चिम चंपारण जिले केपिपरारी इनरवा में गिरफ्तार विनय गुप्ता कुख्यात लारेंस विश्नोई व विक्रम बरार गैंग से जुड़े शशांक पांडेय का स्थानीय सहयोगी है.

डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि लारेंस विश्नोई व विक्रम बरार गैंग के  शातिर शशांक पांडेय व त्रिभुवन साह को पिछले साल अक्टूबर में रक्सौल पुलिस ने घोड़ासहन नहर सड़क खंड के खेखरिया नोनियाडीह के बीच संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार किया था. नों सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रचते पकड़े गये थे. शशांक पश्चिम चंपारण के मैनाटांड व त्रिभुवन साह पूर्वी चम्पारण के हरपुर आदापुर का निवासी है. नों के पास से नाइन एमएम पिस्टल,  कारतूस, भारतीय नोट के साथ 2100 नेपाली रुपये व  बाइक बरामद किए गए थे. पुलिस ने बताया कि शशांक पर 2021 में जयपुर के चोमू थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में  करोड़ की डकैती का मामला दर्ज है.

शाहाबाद कुरुक्षेत्र में 5 पिस्टल के साथ शशांक पांडेय को गिरफ्तार किया गया था. अंबाला में  और डकैती का मामला उस पर दर्ज है. त्रिभुवन साह पर हरपुर थाना में मारपीट का मामला दर्ज है. शशांक पर पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेता मक्खन सिंह लवाना से 50 लाख रंगदारी मांगने व घर पर फायरिंग करने का आरोप है. बाद में गैंग के  और शातिर श्रीकांत यादव को रक्सौल के महावीर नगर से गिरफ्तार किया गया था. वह 19 वघिराबाद फूलपुर आजमगढ़ का रहनेवाला था.

 

मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

चकिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पूर्वी छोर की तरफ मालगाड़ी से कट जाने से  अधेड़ अज्ञात व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

घटना  की देर शाम की बतायी गयी है.मृतक चेक का शर्ट व पैंट पहने हुए था. शव की पहचान नहीं हो पायी है. चकिया आर पी एफ प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि रेलवे लाइन नम्बर  पर मालगाड़ी से कट जाने से 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी.

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क