रील के चक्कर में ये कैसा पागलपन! 30 फीट ऊंचे साइन बोर्ड पर चढ़ा युवक, पुशअप करते वीडियो वायरल

रील के चक्कर में ये कैसा पागलपन! 30 फीट ऊंचे साइन बोर्ड पर चढ़ा युवक, पुशअप करते वीडियो वायरल
 
रील के चक्कर में ये कैसा पागलपन! 30 फीट ऊंचे साइन बोर्ड पर चढ़ा युवक, पुशअप करते वीडियो वायरल

रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डालने से बिल्कुल भी नहीं डरते. युवाओं में रील बनाने का कितना पागलपन है इसका उदाहरण एक वीडियो में दिखाया गया है. पहले भी रीलों की वजह से लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे वीडियो आपने भी देखे होंगे. अब जो वीडियो सामने आया है वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर यूजर्स अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वायरल वीडियो यूपी के अमेठी जिले का बताया जा रहा है. एक शख्स अपनी शर्ट उतारकर 30 फुट ऊंचे साइन बोर्ड पर चढ़ जाता है. वह रील घुमाते हुए पुशअप्स करने लगते हैं।

10 मीटर ऊंचे साइन बोर्ड पर चढ़ने वाले शख्स को अपनी जान की जरा भी परवाह नहीं होती. बताया जा रहा है कि यह वीडियो नेशनल हाईवे-931 का है. यदि व्यक्ति नीचे गिर जाता तो जानलेवा हादसा हो सकता था। वीडियो के बैकग्राउंड में सिद्धू मूजवाला का गाना भी बज रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर खूब शेयर किया जा रहा है। वहीं, वीडियो अमेठी पुलिस को भी मिला. पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब रील की वजह से लोग सीधे जेल पहुंच जाते हैं।

महाराष्ट्र में एक लड़की की जान चली गई
कुछ दिन पहले बिहार के एक शख्स का वीडियो भी सामने आया था. एक युवक बाइक पर स्टंट करता नजर आया. आरोपियों ने स्टंट के दौरान पुशअप्स भी लगाए. बताया गया कि रील के लिए यह वीडियो छपरा के एक युवक ने बनाया है. जो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी एक जानलेवा हादसा हुआ था. 23 साल की एक लड़की रील बनाते समय 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. लड़की कार में बैठी थी. बैक गियर लगा हुआ था, लेकिन उसका पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर रख दिया गया था। जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।