Basti छापा पड़ा तो मेडिकल स्टोर बंदकर भागे संचालक
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क औषधि निरीक्षक ने शीशगढ़ के मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया. भनक लगने पर संचालक मेडिकल स्टोर बंदकर गायब हो गए.
औषधि निरीक्षक राजेश कुमार, अनामिका अंकुर जैन ने 3:00 बजे गांधी मेडिकल स्टोर एवं प्रिंस मेडिकल स्टोर की जांच की. संचालक कुछ दवाओं के बिल नहीं दिखा सके. औषधि निरीक्षक ने उनकी बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी. औषधि निरीक्षक ने ताज मेडिकल स्टोर के नाम से खुल रहे मेडिकल स्टोर के लाइसेंस का निरीक्षण किया. औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दवा की दुकान बंद करके भागने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
किशोरी को तमंचा से धमकाया, छेड़छाड़
गांव का युवक किशोरी को अकेला देखकर उसके घर में घुस गया और तमंचा से धमका कर छेड़छाड़ की.
गांव का युवक किशोरी को अकेला देखकर उसके घर में घुस गया. आरोप है कि युवक ने तमंचा दिखाकर किशोरी से अश्लील हरकतें की. मां किशोरी को लेकर थाने पहुंची और तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी जीशान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ मारपीट का आरोप :महिला ने घर में घुसकर बेटी से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी.महिला ने बताया कि परिवार के नरेश से उधारी को लेकर विवाद हो गया था.घर की महिलाओं के साथ उसके घर में घुस आया और उसकी बेटी से छेड़छाड़ कर मारपीट की.
बस्ती न्यूज़ डेस्क