Mathura संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क थाना हाइवे के अंतर्गत मासूम नगर कॉलोनी निवासी महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कॉलोनी के कुछ लोगों के खिलाफ छेडखानी की शिकायत की थी. इसके बाद आरोपी घर पर धमकाने आये थे, इसके चलते महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें मृत्यु का कारण फेफड़े की बीमारी के चलते मौत होना पाया गया है.
रात मासूम नगर कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी थी. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि विगत दिनों कुछ लोगों ने शराब के नशे में एक महिला के साथ छेड़खानी का प्रयास किया था. जिसका महिला ने विरोध किया था और विरोध करने पर आरोपी धमकी देने लगे थे. इस मामले में थाने में तहरीर दी थी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर को एक आरोपी को पकड़ लिया था. आरोप है कि आरोपी के परिजनों ने महिला के घर आकर परिजनों को धमकाया था, इसके चलते महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टर्माटम कराया. प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही ने बताया कि महिला की मृत्यु फैंफड़े की बीमारी के चलते हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फैंफड़े बुरी तरह खराब आये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डंपर की टक्कर से घायल युवती की मौत
शाम मनोहरपुर रोड पर डंपर की चपेट में आने से घायल युवती की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया. शाम एक किशोरी समेत तीन युवतियों महावन की ओर से स्कूटी सवार होकर मनोहरपुर की ओर जा रही थीं. रास्ते में मिट्टी लेकर जा रहे डंपर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी थी. इससे स्कूटी सवार किशोरी समेत तीनों घायल हो गयी थीं. इन्हें उपचार को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. देर रात उपचार के दौरान प्रीति उर्फ मुस्कान (20) की मौत हो गयी.
मथुरा न्यूज़ डेस्क