Gopalganj हादसों में महिला की मौत शिक्षिका और पुत्री जख्मी

Gopalganj हादसों में महिला की मौत शिक्षिका और पुत्री जख्मी
 
Gopalganj हादसों में महिला की मौत शिक्षिका और पुत्री जख्मी

बिहार न्यूज़ डेस्क स्थानीय थाने के नेउरी गांव में  एक वाहन से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई. मृतका गांव की ही रमावती देवी थी. बताया जाता है कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उक्त महिला घर से खेत में काम करने जा रही थी.

इसी दौरान सड़क पर एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. परिजन व ग्रामीण इलाज के लिए जख्मी महिला को लेकर स्थानीय सीएचसी में पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. उधर, पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय से औपबंधिक नियुक्ति पत्र लेकर लौट रही शिक्षिका पंचदेवरी बीआरसी के पास सड़क हादसे में घायल हो गयी . साथ में स्कूटी पर सवार उनकी बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी . घटना के बाद परिजनों व आस-पास के लोगों ने मां-बेटी को तमकुही में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने बेटी की गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया . बताया जाता है कि प्रखंड के मचवां गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद की पत्नी प्रिया कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापुर में शिक्षिका हैं .  पंचदेवरी हाइस्कूल परिसर में शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा था . वहां से उक्त शिक्षिका नियुक्ति पत्र लेकर अपनी सात वर्षीया बेटी सुभी के साथ स्कूटी से विद्यालय के लिए लौट रही थीं . इस दौरान पंचदेवरी बीआरसी के पास एक ट्रक में बिजली का तार फंस गया .

तार सहित पोल स्कूटी पर गिर पड़ा डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति नाजुक बतायी है .

डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

 

एक माह के भीतर  डीएम ने सदर अस्पताल का दूसरी बार औचक निरीक्षण किया. जिससे अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने ओपीडी, प्रसव कक्ष ,पैथोलॉजी लैब, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सेंटर का जायजा लिया. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जांच की. निरीक्षण के बाद डीएम ने कहा कि सभी कर्मी उपस्थित पाए गए हैं. कहा की अस्पताल में सबकुछ ठीक ठाक है. दूसरे शिफ्ट के ओपीडी में भी डॉक्टर उपस्थित मिले. डीएम अपने समक्ष हस्ताक्षर पंजी से मिलान करा स्वास्थ्यकर्मियों का परेड कराया. मौके पर सीएस डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके चौधरी,जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार,डीएस डॉ. शशि रंजन प्रसाद, बीएचएम जॉन मोहम्मद,धनंजय श्रीवास्तव,अमित कुमार तिवारी आदि थे.

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क