Basti गुलाबनगर में युवक की फंदे से लटकी मिली लाश

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क प्रेमनगर के गुलाबनगर में की रात युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. पड़ोसी ने उसकी लाश कुंडी पर फंदे से लटकती देखी तो घरवालों को बताया. सूचना पर पहुंचीपुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घरवालों का कहना है कि वह काफी समय से डिप्रेशन में था. आशंका है कि इसी वजह से उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
गुलाबनगर में रहने वाले अजय का बेटा 32 वर्षीय बेटा राजीव निजी एजेंसी में काम करता था. घरवालों के मुताबिक, बीते की शाम वह घर आया और अपने कमरे में चला गया. रात करीब 10 बजे पड़ोसी ने बताया कि कमरे में फंदे से उसका शव लटक रहा है. घबराए घरवाले कमरे में पहुुंचे तो कुंडी से फंदे के सहारे उसका शव लटक रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भाई संजू ने बताया कि वह कई माह से परेशान था. वह पहले जहां बिल जमा करने का काम करता था, वहां घोटाला हो गया था. उसकी रिकवरी के लिए लगातार उस पर दबाव बनाया जा रहा था जिसके चलते वह मानसिक रूप से तनाव में था.
प्लेटफार्म पर खोया बच्चा, दो घंटे में मिला
जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर की देर रात एक परिवार का बच्चा भीड़ में खो गया. परिवार ने बच्चा चोरी की सूचना जीआरपी को दी. इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जंक्शन पर बच्चे की तलाश में चार टीमें लगाई गईं. दो घंटे में बच्चे को खोजकर परिवार के हवाले कर दिया गया.
बिहार में भभुआ जिले के भगवानपुर निवासी जितेंद्र बरेली में प्राइवेट नौकरी करते हैं. की रात को घर जाने के लिए जंक्शन पहुंचे थे. उनके साथ पत्नी और दो बच्चे थे. प्लेटफार्म नंबर दो पर जबरदस्त भीड़ थी. इसी बीच छह साल का बेटा अमन खो गया. इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह को जंक्शन से बच्चा गुम होने की सूचना मिली थी.
बस्ती न्यूज़ डेस्क