Amazon-Flipkart के बाद अब Sony ने भी कर दिया रिपब्लिक डे सेल का एलान, TV से लेकर साउंड डिवाइसेज तक मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

Amazon-Flipkart के बाद अब Sony ने भी कर दिया रिपब्लिक डे सेल का एलान, TV से लेकर साउंड डिवाइसेज तक मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट
 
Amazon-Flipkart के बाद अब Sony ने भी कर दिया रिपब्लिक डे सेल का एलान, TV से लेकर साउंड डिवाइसेज तक मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

टेक न्यूज़ डेस्क - रिपब्लिक डे यानी गणतंत्र दिवस पर भारत में कई कंपनियां स्पेशल सेल लगाने जा रही हैं। जहां एक तरफ अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज कंपनियां अपनी सेल लेकर आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ नामी ब्रांड भी अपनी सेल लेकर आ रहे हैं। ऐसा ही एक नाम है सोनी। सोनी रिपब्लिक डे सेल भी धमाकेदार ऑफर लेकर आ रही है जिसमें कंपनी अपने साउंड डिवाइस की बड़ी रेंज पर डिस्काउंट देने जा रही है। इसमें हेडफोन, स्पीकर, होम थिएटर सिस्टम आदि शामिल होंगे।

सोनी इंडिया की यह सेल उन यूजर्स के लिए खास होगी जो अपने एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने की सोच रहे हैं। क्योंकि सेल में सोनी के टेलीविजन, ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन, साउंड डिवाइस आदि को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकेगा। आइए आपको बताते हैं कि कंपनी के किन प्रोडक्ट और मॉडल पर शानदार डील मिल रही है।

बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट
सोनी की इस सेल के दौरान एमआरपी पर 30% तक की छूट मिलेगी जो अधिकतम 25000 रुपये तक होगी। साथ ही यहां ईएमआई प्लान का भी लाभ उठाया जा सकता है जिसकी शुरुआती कीमत 2,995 रुपये बताई जा रही है। ये ऑफर टीवी और साउंडबार के लिए कॉम्बो ऑफर के तहत मिलेंगे।

सोनी ब्राविया टीवी+ साउंडबार कॉम्बो डील
अगर आप ब्राविया टीवी 109 सेमी या 43 इंच की खरीद के साथ कोई चुनिंदा साउंडबार खरीदते हैं तो 15 हजार रुपये तक की छूट दी जाएगी। HT-A3000 साउंडबार और सबवूफर की खरीद के साथ 29,990 रुपये की कीमत का एक रियर स्पीकर मुफ्त मिलेगा।यहां प्रीमियम मॉडल पर भी भारी छूट दी जा रही है। कंपनी के प्रीमियम टीवी मॉडल जैसे ब्राविया थिएटर क्वाड और ब्राविया थिएटर बार 9 की खरीद पर भी भारी छूट दी जा रही है। यह ऑफर ब्राविया टीवी की खरीद के 60 दिनों के भीतर लागू होगा।

कैमरे पर ऑफर
कंपनी चुनिंदा कैमरों के साथ भी ऑफर दे रही है। कैमरे की खरीद पर 65 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। लेंस डिस्काउंट- फुल-फ्रेम और APS-C लेंस पर 42,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।