iPhone यूजर सावधान! बेहद सावधानी से करे इस फीचर का इस्तेमाल, वरना किसी और को आपके फोन का कंट्रोल मिलने में नहीं लगेगी देर

iPhone यूजर सावधान! बेहद सावधानी से करे इस फीचर का इस्तेमाल, वरना किसी और को आपके फोन का कंट्रोल मिलने में नहीं लगेगी देर
 
iPhone यूजर सावधान! बेहद सावधानी से करे इस फीचर का इस्तेमाल, वरना किसी और को आपके फोन का कंट्रोल मिलने में नहीं लगेगी देर

टेक न्यूज़ डेस्क - iPhone में एक ऐसा फीचर है, जिसके जरिए आप किसी के भी iPhone को कंट्रोल कर सकते हैं। जानिए क्या है ये फीचर और कैसे करें इसका इस्तेमाल। iPhone में कई ऐसे फीचर हैं, जो हमारे कई काम आसान कर देते हैं। वहीं, कई ऐसे फीचर भी हैं, जिनका इस्तेमाल आपको समझदारी से करना चाहिए।

किसी भी iPhone को कर सकते हैं कंट्रोल
iPhone में एक ऐसा फीचर है, जिसके जरिए आप किसी के भी iPhone को कंट्रोल कर सकते हैं।

फेस टाइम के अंदर है फीचर
iPhone के फेस टाइम में स्क्रीन शेयरिंग फीचर है। इसके जरिए आप अपनी स्क्रीन किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं।

शेयर माय स्क्रीन ऑप्शन
स्क्रीन शेयर फीचर का इस्तेमाल करते समय आपके सामने शेयर माय स्क्रीन का ऑप्शन आता है।

स्क्रीन का प्रीव्यू भेजा जाता है
अगर आप शेयर माय स्क्रीन ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं, तो आपकी स्क्रीन का प्रीव्यू सामने वाले कॉलर के पास चला जाएगा।

हिडन टॉगल
शेयर माय स्क्रीन में एक हिडन टॉगल है। इस पर क्लिक करने पर वो आपको स्क्रीन एक्सेस करने के लिए रिक्वेस्ट भेजते हैं।

अलाऊ करने पर आपको कंट्रोल मिल जाएगा
अगर आप रिक्वेस्ट को अलाउड करते हैं, तो दूसरे व्यक्ति को आपके फोन का कंट्रोल मिल जाएगा और वो आपका सारा डेटा चुरा सकता है।

इस तरह आप वापस एक्सेस ले सकते हैं
अगर आपने गलती से यह एक्सेस दे दिया है तो स्टॉप बटन दबाएं जिससे आपको यह कंट्रोल मिलना बंद हो जाएगा।