itel ने लॉन्च की सिंगल चार्ज में 7 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच, 1500 से कम में मिलेंगे जबरदस्त हेल्थ फीचर्स
टेक न्यूज़ डेस्क -अगर आप बेहद कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाली स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। itel ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। इस किफायती स्मार्टवॉच का नाम itel Alpha 2 है। कंपनी ने इस वॉच की कीमत महज 1499 रुपये रखी है। इस वॉच को आप फ्लिपकार्ट के अलावा रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं। नई वॉच में कंपनी हार्ट रेट और SpO2 सेंसर ऑफर कर रही है। इस वॉच की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चलती है।
itel Alpha 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
itel की नई वॉच HD रेजोल्यूशन वाली 2 इंच की डिस्प्ले के साथ आती है। वॉच में दिया गया यह डिस्प्ले 500 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है। चौकोर डिस्प्ले वाली इस वॉच के राइट साइड में आपको रोटेटिंग क्राउन मिलेगा। वॉच 150 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आती है। itel की यह वॉच IP68 रेटेड डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग देती है। वॉच में आपको हेल्थ और फिटनेस के लिए कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ SpO2 सेंसर और स्लीप पैटर्न मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें आपको कैलोरी काउंट और तय की गई दूरी जैसी डेली एक्टिविटीज भी देखने को मिलेंगी।
यह वॉच 100 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। Itel की इस बेहद किफायती स्मार्टवॉच में आपको बिल्ट-इन माइक के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस वॉच में ब्लूटूथ दे रही है। वॉच में दी गई बैटरी 270mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चलती है। Itel ने इस वॉच को तीन कलर ऑप्शन- डार्क ब्लू, ब्लैक और रोज गोल्ड में लॉन्च किया है। यह वॉच रिमोट कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, फाइंड माय फोन, वेदर अपडेट, पासवर्ड प्रोटेक्शन और अलार्म जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी देती है।