ECG और हार्ट रेट सेंसर के साथ Samsung ने लॉन्च की Galaxy Watch FE LTE, 16 GB स्टोरेज के साथ इतना कुछ मिलेगा खास
टेक न्यूज़ डेस्क - सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी वॉच FE का LTE वेरिएंट ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की यह वॉच वियर-ओएस, सुपर एमोलेड डिस्प्ले और ECG ट्रैकिंग जैसे फीचर्स से लैस है। सैमसंग की LTE कनेक्टिविटी वाली यह वॉच कॉलिंग फीचर के साथ आती है। यूजर इस वॉच से टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकते हैं। साथ ही, आपको फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन भी दिखेंगे। इस फीचर की वजह से यह वॉच स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बेहद काम की गैजेट बन जाती है।
ECG रीडिंग के साथ मिलेगा हार्ट सेंसर और SpO2 मॉनिटर
सैमसंग की इस वॉच में यूजर्स को 1.5 जीबी की रैम मिलेगी। इसकी इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है। कंपनी इस वॉच में 1.02 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले ऑलवेज-ऑन फंक्शन के साथ आता है। वॉच में हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको बॉडी कंपोजिशन एनालिसिस के साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ECG रीडिंग और SpO2 के साथ स्लीप मॉनिटर भी मिलेगा। इन सबके अलावा, सैमसंग वॉच में एक्सेलेरोमीटर, अल्टीमीटर, जायरोस्कोप और बैरोमीटर भी दे रही है।
सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE IP68 रेटिंग के साथ आती है
सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE LTE WearOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इसमें आपको गूगल ऐप्स और सर्विसेज का एक्सेस भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और NFC जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। वॉच में दी गई बैटरी 247mAh की है. यह वॉच वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। सैमसंग की यह नई वॉच IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आती है। इसे 5ATM तक की डेप्थ पर इस्तेमाल किया जा सकता है. वॉच की कीमत 249.99 डॉलर (करीब 20,900 रुपये) है। यह अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गई है और इसकी बिक्री 3 अक्टूबर से शुरू होगी।