WhatsApp यूजर्स की हुई मौज! इस सेक्शन में आय ये शानदार फीचर, यहां विस्तार से पढ़िए पूरी जानकारी
टेक न्यूज़ डेस्क - WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में 3.5 बिलियन से ज्यादा लोग अपने लोगों से जुड़े रहने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए इसमें नए-नए फीचर जोड़ता रहता है। कंपनी ने साल 2022 में प्लेटफॉर्म में पोल फीचर को पेश किया था। अब कंपनी ने इसमें एक नया फीचर दिया है।
अगर आप WhatsApp का पोल फीचर इस्तेमाल करते हैं तो अब आपका एक्सपीरियंस बदलने वाला है। आपको बता दें कि WhatsApp के पोल फीचर में अब तक यूजर्स को सिर्फ टेक्स्ट में पोल करने का ऑप्शन मिलता था, लेकिन अब इसमें बदलाव होने वाला है। आइए आपको WhatsApp के नए फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
WABetaInfo ने दी जानकारी
WhatsApp Poll में आने वाले नए फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेट और आने वाले फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने शेयर की है। वेबसाइट की नई रिपोर्ट से पता चलता है कि एंड्रॉयड वर्जन 2.25.1.17 के लिए कंपनी अपने बीटा यूजर्स को एक नई सुविधा देने जा रही है।
WABetaInfo ने खुलासा किया है कि WhatsApp पोल में अब टेक्स्ट के साथ फोटो का भी ऑप्शन होगा। इसका मतलब है कि अब यूजर फोटो के जरिए भी पोल कर सकेंगे। WhatsApp के आने वाले अपडेट में यूजर पोल में टेक्स्ट के साथ फोटो भी अटैच कर सकेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp पोल का यह फीचर उन परिस्थितियों में काफी काम आ सकता है, जहां सिर्फ टेक्स्ट में सब कुछ नहीं कहा जा सकता। WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है और कंपनी ने इसे टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है। हालांकि, उम्मीद है कि टेस्टिंग पूरी होते ही इसे आम यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।