क्या आप भी जा रहे हैं Ayodhya? तो यहां पहुंचने से लेकर सस्ते में कहां ठहरें यहां जाने पूरी जानकारी

अगर आप जल्द ही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप राम की नगरी अयोध्या में भी अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं........
 
क्या आप भी जा रहे हैं Ayodhya? तो यहां पहुंचने से लेकर सस्ते में कहां ठहरें यहां जाने पूरी जानकारी

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क !!! अगर आप जल्द ही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप राम की नगरी अयोध्या में भी अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं। यहां आप राम मंदिर के साथ-साथ कई अन्य जगहों के दर्शन भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि आपकी पूरी यात्रा आपके बजट में ही पूरी होगी। यहां जानिए पर्यटन स्थलों से लेकर होटल, धर्मशालाएं और वहां कैसे पहुंचें।

क्या आप भी जा रहे हैं Ayodhya? तो यहां पहुंचने से लेकर सस्ते में कहां ठहरें यहां जाने पूरी जानकारी

अगर आप दिल्ली से रेल मार्ग से अयोध्या पहुंचना चाहते हैं तो इन ट्रेनों से यहां पहुंच सकते हैं। इसमें फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस और आनंद विहार टर्मिनल जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और कनक भवन के पास कई गेस्ट हाउस हैं। इसमें बिड़ला धर्मशाला, श्री धर्मशाला, महाराष्ट्र धर्मशाला, वैध जी का धर्मशाला, राम श्याम होटल, चंद्रा गेस्ट हाउस, हनुमंत पैलेस और हिंदी धर्मशाला शामिल हैं।

क्या आप भी जा रहे हैं Ayodhya? तो यहां पहुंचने से लेकर सस्ते में कहां ठहरें यहां जाने पूरी जानकारी

वहीं अगर एसी रूम की बात करें तो इसका किराया ₹2000 से ₹2200 तक है। समय के हिसाब से इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव भी हो सकता है. आप अयोध्या में कनक भवन, हनुमान गढ़ी, गुलाब भारती, राजा मंदिर, त्रेता के ठाकुर और रामकथा पार्क जैसी जगहों पर जा सकते हैं।