शादी की शॉपिंग करनी है तो नोट कर लें यह दिल्ली के सदर बाजार में सस्ती होलसेल मार्किट

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,,शादी की शॉपिंग बहुत लंबी होती है। जिसमे पैसों के खर्च से बचने के लिए हर कोई सस्ती मार्केट खोजता है। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग सदर बाजार तो अच्छी तरह जानते हैं। लेकिन सदर बाजार में भी कौन सी मार्केट में सस्ते कपड़े, ज्वैलरी और शादी के बाकी सामान मिलेंगे, इस बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी होती है। तो आज जान लें सदर बाजार में बने ऐसे ही 5 मार्केट, जहां से आप लहंगा से लेकर ज्वैलरी और शादी की सजावट और तैयारियों से जुड़ी मिलने वाली सस्ती मार्केट, जहां पर ढेर सारी वैराइटी के साथ दाम भी कम लगेंगे।
ग्रीन मार्केट
हर संडे को सदर बाजार में ग्रीन मार्केट लगती है। जहां पर सस्ते में बड़े ही आसानी से ढेर सारी वैराइटी के लहंगे और शादी के कपड़े मिल जाएंगे। जो लड़कियां अपने मन से कपड़े डिजाइन करवाना चाहती हैं तो यहां पर फैंसी फैब्रिक भी आसानी से मिल जाते हैं।
रूई मंडी
वेडिंग डेकोरेशन का सामान लेना हो या फिर आर्टीफिशियल ज्वैलरी लेनी हो। शादी को ग्रैंड और हटके बनाने के लिए जो भी ख्याली पुलाव आपने पकाए हैं। उसका सॉल्यूशन इस मार्केट में सही रेट पर मिलेगा। स्टाइलिश और डिजाइनर बैग से लेकर बालों में लगाने के लिए एक्सेसरीज तक की ढेर सारी वैराइटी यहां पर मौजूद है।
पान मंडी
सहेली की शादी में उसके कुछ हटके और स्पेशल देने का मन है या घर में आर्टीफिशियल फ्लॉवर रखना है। पान मंडी में ये सारी होम डेकोर चीजें सही रेट पर मिलेंगी। सबसे खास बात कि ये मंडी हर दिन खुली रहती है।
क्रॉकरी मार्केट
सुंदर और डिजाइनर क्रॉकरी कम रेट पर खरीदनी है तो सदर बाजार के क्रॉकरी मार्केट में जाएं। यहां पर ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं।
टूटी चौक
सदर बाजार में टूटी चौक मार्केट ऐसी जगह है जहां पर आपको सारे तरह की शॉपिंग आसानी से हो सकती है। कपड़ों से लेकर ज्वैलरी, गिफ्ट आइटम, होम डेकोरेशन का सामान एक ही जगह पर मिल सकता है।तो अगर आप शादी की शॉपिंग के लिए सदर बाजार जा रहे तो पहले से ही जान लें कौन से मार्केट में कौन सा सामान मिलेगा।