भारत के सिर्फ एयरपोर्ट ही ये जगह भी है सबसे खतरनाक, इस वीकेंड आप भी करें इनकी सैर

भारत में ऐसे कई हवाई अड्डे हैं जहां उड़ान भरना और उतरना दोनों ही बेहद खतरनाक हैं। अगर आप पहाड़ों, समुद्र तटों और घने जंगलों के बीच स्थित इन हवाईअड्डों से फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं तो इनके बारे में कुछ जरूरी बातें आपको पता होनी चाहिए।
देश के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट की बात करें तो वह हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला एयरपोर्ट है। हिमाचल प्रदेश में स्थित इस हवाई अड्डे का रनवे बहुत छोटा है। ऐसे में इस एयरपोर्ट से उड़ान भरना और उतरना काफी मुश्किल है. शिमला के खराब मौसम के कारण कई बार पायलट के लिए यहां लैंडिंग करना मुश्किल हो जाता है। वहीं, कई बार यहां उतरने वाली फ्लाइट को डायवर्ट भी करना पड़ता है।
लद्दाख का कुशोक बाकुला रिम्पोचे एयरपोर्ट तो और भी खतरनाक है. हवाई अड्डा समुद्र तल से लगभग 3,256 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ऐसे में बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरे लद्दाख से उड़ान भरना और उतरना बहुत मुश्किल है। पायलटों को यहां तेज हवाओं और कम ऑक्सीजन स्तर से भी जूझना पड़ता है।
कर्नाटक में मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहाड़ियों के बीच स्थित है और इसका रनवे दोनों तरफ घाटियों से घिरा हुआ है। रनवे छोटा होने के कारण पायलट को यहां तुरंत कार्रवाई करनी होती है। मौसम में बदलाव पायलटों के लिए मुश्किल साबित होता है.