Meerut कैंट में भारी वाहनों की एंट्री पर सेना की ‘ना’

Meerut कैंट में भारी वाहनों की एंट्री पर सेना की ‘ना’
 
Meerut कैंट में भारी वाहनों की एंट्री पर सेना की ‘ना’

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कैंट में भारी वाहनों की एंट्री पर सेना ने ब्रेक लगा दिया है. फिलहाल यह ब्रेक एनएच-58 से वाया कंकरखेड़ा शहर के भीतर आने वाले भारी वाहनों पर लगा है. नया रूट तैयार किया गया है, जहां से अब यह भारी वाहन शहर के भीतर प्रवेश करेंगे.

कैंट क्षेत्र में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को देखते हुए पिछले दिनों भारी वाहनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर सेना के अफसरों ने पुलिस और प्रशासन से बात की. सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में सैन्य अफसरों ने भारी वाहनों के कारण होने वाली दिक्कतों पर विस्तृत चर्चा की. तय हुआ कि सैन्य क्षेत्र से गुजरने वाले भारी वाहनों को धीरे धीरे अन्य रूट पर शिफ्ट किया जाएगा. फिलहाल एनएच-58 से कंकरखेड़ा होकर शहर के भीतर आने वाले भारी वाहनों पर यह नियम लागू किया गया है. यही व्यवस्था के अनुसार, एनएच-58 से भारी वाहन कंकरखेड़ा के भीतर न आकर सीधे मोदीपुरम की ओर बढ़ेंगे. वहां से यू टर्न लेकर वह रूड़की रोड से शहर के अंदर आएंगे. अभी ट्रायल के तौर पर इस रूट पर प्लान लागू किया गया है.

सफल होने पर कैंट के कई अन्य रूटों पर इसे लागू कर दिया जाएगा. एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सेना के अनुराध पर भारी वाहनों के कंकरखेड़ा के रास्ते शहर के अंदर आने पर रोक लगाई गई है. अब यह वाहन एनएच-58 से मोदीपुरम पहुंचकर यू टर्न की मदद से शहर के भीतर प्रवेश करेंगे.

 

राजस्थान की दंपति से मारपीट

लिसाड़ीगेट के लक्खीपुरा में राजस्थान की दंपति से मारपीट कर दी गई. दंपति ने थाने में तहरीर देकर एक रिश्तेदार समेत दर्जनभर लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है.

लक्खीपुरा निवासी शाइस्ता की शादी राजस्थान के नवलगढ़ निवासी नूर मोहम्मद से हुई थी. कुछ दिन पूर्व शाइस्ता की छोटी बहन का रिश्ता हुआ. इन दिनों शाइस्ता पति के साथ बहन के मंगनी में शामिल होने आई थी.  शाम शाइस्ता का अपने मामा आबिद से विवाद हो गया. इसमें शाइस्ता, नूर मोहम्मद समेत चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क