Bareilly पत्नी को आत्महत्या के लिए विवश करने में 10 वर्ष का कारावास

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पत्नी को आत्महत्या के लिए विवश करने के मामले में फास्ट ट्रैक प्रथम रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट ने दोषी पति विकास उपाध्याय को सश्रम दस वर्ष कैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने दोषी पर पचास हजार का जुर्माना भी ठोका है.
मढ़ीनाथ निवासी कामिनी सक्सेना ने एडीजी बरेली जोन को प्रार्थनापत्र देकर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया था कि उनकी बेटी वंदना सक्सेना की शादी छह नवंबर 2011 को संजयनगर निवासी विकास उपाध्याय उ़र्फ विक्की के साथ हुई थी. शादी के बाद वंदना को पता चला कि विकास उपाध्याय शराबी है और जुआ और सट्टा भी खेलता है. आरोप है कि पति आए दिन पत्नी को पीटता था. वंदना के मायके वालो ने कई बार समझाया. इसी बीच वंदना ने पुत्र आयुष्मान और पुत्री रितिका को जन्म दिया. 29 अगस्त 2023 की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे अपनी मां को फोन करके कहा कि उसे मायके बुला लो, वरना यह लोग उसे मार डालेंगे. अगले दिन जेठानी ने फोन करके बताया कि वंदना की मौत हो गयी है. ससुरालवाले भोजीपुरा के मेडिकल कॉलेज में उसके शव को छोड़कर भाग गये. इस प्रकरण में बारादरी पुलिस ने विकास उपाध्याय और उसके परिजनों के खिला़फ रिपोर्ट दर्ज की थी. कोर्ट में जिरह के दौरान अपर जिला शासकीय अधिवक्ता दिगंबर सिंह ने तर्क दिया कि दोषी विकास उपाध्याय द्वारा किया गया अपराध गंभीर प्रकृति का है. इसलिए विकास को अधिकतम दंड दिया जाए, जिससे समाज में अच्छा संदेश जाए.
पुत्र और पुत्री ने पिता के खिलाफ डटकर दी गवाही
फास्ट ट्रैक प्रथम रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में अपने पिता के खिलाफ गवाही देने 11 वर्षीय आयुष्मान और 10 वर्षीय रितिका पहुंची. दोनों बच्चो ने अपने पिता विकास उपाध्याय के खिलाफ कोर्ट में डटकर गवाही दी. दोनों ने कहा कि उसके पापा शराब पीकर घर आते थे. मम्मी के साथ पापा बहुत मारपीट करते थे. मम्मी से पापा कहते थे कि तू मर क्यों नहीं जाती, जिससे मम्मी परेशान रहती थी. 29 अगस्त 2023 की रात्रि 11 बजे से रात के दो बजे तक पापा ने मम्मी के साथ मारपीट की. पापा स्कूल की फीस भी समय से जमा नहीं करते थे. अगले दिन सुबह पापा आयुष्मान और उसे जबरदस्ती स्कूल छोड़ आये. दोपहर को मामा स्कूल पहुंचे और उन्हें बताया कि पापा ने मम्मी को मार दिया. पोस्टमार्टम हाउस में दोनों बच्चों ने अपनी मम्मी का चेहरा देखा.
बरेली न्यूज़ डेस्क