Kanpur घर से निकली नौवीं की छात्रा लापता , रिपोर्ट
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कोतवाली थाना क्षेत्र के ओरछा गेट बकरा मण्डी निवासी धमेन्द्र कुशवाहा पुत्र नत्थू कुशवाहा की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी 18 नवम्बर को शाम 4 बजे से घर से लापता है. काफी तलाश के बाद बेटी का सुराग न लगने पर धमेन्द्र ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बोलेरो सवार बदमाशों ने युवक को पीटा, गाड़ी तोड़ी
कार से दोस्त की शादी में जा रहे युवक पर बोलेरो सवार दो युवकों ने हमला कर मारपीट कर दी. जान बचाकर भागते समय उसकी सोने की जंजीर गिर गई. युवक का आरोप है कि बदमाश उसकी कार तोड़ गए और जान से मारने की धमकी भी दी. नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में रहने वाला सौरभ यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव ने पुलिस को बताया कि वह 18 नवम्बर को उसके दोस्त की शादी थी. इस कारण वह शाम को दुकान बंद कर अन्य दोस्तों के साथ कार से दतियागेट बाहर फिल्टर रोड की ओर जा रहा था.
किशोर झेलम एक्सप्रेस से लापता
झेलम एक्सप्रेस में सवार होकर मनमाड़ से अलीगढ़ जा रहा 16 वर्षीय युवक झांसी स्टेशन से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. युवक के लखनऊ में रहने वाले चाचा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि भतीजे को कुछ लोगों ने झांसी उतार लिया और किसी राहगीर से मोबाइल से भतीजे ने बताया भी था. भतीजे की तलाश में घूम रहे चाचा ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है.
कानपूर न्यूज़ डेस्क