Faizabad पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

Faizabad पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
 
Faizabad पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है. रेवरादास निवासी रुद्र प्रताप वर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके बड़े भाई राघवेन्द्र प्रताप चौधरी को विपक्षियों ने एकराय होकर लाठी-डंडे से मारापीटा. पुलिस ने गांव निवासी राम त्रिपाठी, श्याम त्रिपाठी, ओमप्रकाश त्रिपाठी, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी व राजकुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

हर्रैया क्षेत्र मे सड़क के किनारे घायल मिला युवक

थानाक्षेत्र के मझौवा बाबू गांव के पास  सुबह छह बजे सड़क पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला. सुवक के सिर में गंभीर चोटें थीं. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी हर्रैया पहुंचाया, जहां उसकी पहचान रामशंकर चौहान निवासी पचपोखरी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के रूप में हुई. चिकित्सकों ने हालत नाज़ुक देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

ट्रक की चपेट में आकर महिला घायल, अस्पताल में भर्ती

लालगंज थानाक्षेत्र के कुदरहा पेट्रोल-पंप के सामने बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया. बाइक पर सवार महिला घायल हो गई. स्थानीय पीएचसी पहुंचाया. चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल फिर वहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. दुबौलिया थानाक्षेत्र के धरमूपुर गांव निवासी श्याम अपनी माता उर्मिला देवी की दवा कराने दूल्हापार जा रहे थे. कुदरहा पेट्रोल -पंप के पास पहुंचे ही थे कि कुदरहा की तरफ जा रही ट्रक के चालक ने अचानक पेट्रोल-पंप पर गाड़ी मोड़ दिया. बाइक सवार दोनों ट्रक की चपेट में आ गए.

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क