Faizabad ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई कार,चार मरे, रायबरेली भदोखर में कान्हा ढाबे के पास सुबह हुआ हादसा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग बलदेव विहार से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की एसयूवी (क्वालिस) रायबरेली में कान्हा ढाबे के पास सरिया लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. इसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हुए. हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर भाग गया. रायबरेली पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दोपहर में एक साथ चार शव बलदेव विहार पहुंचे तो कोहराम मच गया.
तेलीबाग बलदेव विहार निवासी दुर्गा मंदिर के पुजारी अशोक द्विवेदी के बेटे आशीष (42) भी मंदिर में पुजारी थे. कॉलोनी के लोगों ने उनके साथ महाकुंभ में स्नान करने का मन बनाया था. सुबह करीब पांच बजे आशीष की गाड़ी से नौ लोग प्रयागराज के लिए रवाना हुए. रायबरेली में भदोखर स्थित कान्हा ढाबे के पास सरिया लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक सड़क पर आ गए. तेज रफ्तार एसयूवी उससे टकरा गई. इससे आशीष द्विवेदी, रजनी देवी (70), दीपेंद्र (40) और माया (45) की मौके पर मौत हो गई. वहीं, शुभम, ललिता नेगी, कविता रावत, रजनी देवी और अनुज त्रिपाठी घायल हुए. अनुज के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक सामने आ गया जिसके कारण संभलने का मौका नहीं मिला. ट्रैक्टर में टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए.
मौत की खबर सुन हाथ से छूटा फोन: हादसे में मृत दीपेंद्र के बेटे आलोक सिंह ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे पापा मोहल्ले के कई लोगों के साथ प्रयागराज के लिए घर से निकले थे.
करीब सात बजे फोन आया. पता चला कि रायबरेली में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है. चार लोगों की हालत नाजुक है. यह खबर सुनते ही हाथ से फोन छूट गया. वह मोहल्ले के अन्य लोगों संग रायबरेली पहुंचे, जहां पिता का शव मिला.
टैक्सी आ जाती तो बेटा बच जाता
अशोक द्विवेदी ने बताया कि प्रयागराज जाने के लिए पहले टैक्सी एसयूवी (स्कॉर्पियो) बुक की गई थी. रात अचानक टैक्सी ड्राइवर ने मना कर दिया. ऐसे में आशीष ने सबको अपनी कार से ले जाने का मन बनाया. टैक्सी निरस्त नहीं होती तो आशीष बच जाता, यह बात कहते हुए अशोक फफक पड़े.
एक साथ कॉलोनी में आए चार शव
दोपहर करीब तीन बजे आशीष, रजनी देवी, दीपेंद्र और माया के शव बलदेव विहार पहुंचे. सूचना मिलने पर खरिका वार्ड प्रथम के पार्षद कृष्ण नारायण बलदेव विहार पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढाढंस बंधाया. इस बीच तहसीलदार सरोजनीनगर ने भी पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क