Bareilly उपकरण चोरी में फंसे जेई शुरू हुई विभागीय जांच

Bareilly उपकरण चोरी में फंसे जेई शुरू हुई विभागीय जांच
 
Bareilly उपकरण चोरी में फंसे जेई शुरू हुई विभागीय जांच

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  लाइनमैन के घर से भारी मात्रा में बिजली के तार और उपकरण बरामद होने के बाद पावर कारपोरेशन के एक्सईएन हरीश कुमार ने जेई सुशील कुमार मिश्रा को फरीदपुर बिजली घर से हटाकर मुख्यालय में संबंध किया है. लाइनमैन से मिलकर बिजली के उपकरण और तार चोरी के संदेह में जेई पर विभागीय जांच शुरू की गई है. पुलिस ने दो लाईनमैनों को चोरी के आरोप में जेल भेजा है. लाइनमैन सोनू पाठक और बंटी फरार हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी को दबिश दे रही है.

पुलिस के मुताबिक अंधरपुरा के 33 केवीए बिजली घर से फतेहगंज पूर्वी तक लाइन बनाने का काम किया जा रहा था. बिजली लाइन बनाने के लिए मुरादाबाद के मझौला के भूड छोटी मस्जिद के भोगपुर मिटोनी के अफजल हुसैन की नेचुरली टेक्नो पावर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दिया था. आरडीएनएस योजना के तहत बिजली की लाइन बनाई जा रही थी. 25  की रात अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए का फाइबर केबल और इंसुलेटर एवं हाईटेंशन लाइन के तार चोरी कर लिए. ढकनी से इनायतपुर को जा रही लाइन से बिजली का तार व अन्य सामान चोरी किया गया. डायरेक्टर अफजल हुसैन ने अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कराया. अभियान के दौरान पुलिस ने मोहल्ला परा के लाइनमैन सोनू पाठक के घर से बिजली की लाखों रुपए की फाइबर केबल, इंसुलेटर तमाम उपकरण बरामद किये. पुलिस ने सोनू पाठक के लाइनमैन भाई राजीव पाठक,प्रद्युमन पाठक को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में फरीदपुर बिजली घर पर तैनात जेई सुशील कुमार मिश्रा की भूमिका संदिग्ध पायी गयी.

बिजली के तार एवं उपकरण चोरी के मामले में फरीदपुर बिजली घर के जेई सुशील कुमार मिश्रा को हटा दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है. जांच के बाद जेई खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

-हरीश कुमार, एक्सईएन

 

 

बरेली न्यूज़ डेस्क