Lucknow कठौता झील में और कम हो गया पानी

Lucknow कठौता झील में और कम हो गया पानी
 
Lucknow कठौता झील में और कम हो गया पानी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कठौता झील में पानी और कम हो गया है.  जहां लगभग 14.5 फुट पानी था, वही  देर रात तक यह लगभग 13.5 फुट ही रह गया. पानी कम होने की जानकारी के बाद जलकल के महाप्रबंधक तथा सचिव ने देर शाम पानी की नाप कराई. अधिकारियों ने सिंचाई विभाग से नहर में शीघ्र पानी छोड़ने की मांग की है. ताकि पेयजल संकट को टाला जा सके.

कठौता झील को शारदा नहर से पानी मिलता है. सिंचाई विभाग ने नहर बंद कर दिया है. जिससे झील को पानी मिलना बंद हो गया है. कठौता झील से पूरे गोमती नगर, इंदिरा नगर, चिनहट, इस्माईलगंज क्षेत्र में पानी की सप्लाई होती है. नहर से सप्लाई न मिलने की वजह से झील में जल स्तर कम हो रहा है. अधिकारियों के मुताबिक  यहां करीब साढे 14 फुट पानी था. लेकिन अब घटकर साढे 13 फुट रह गया है. इसी तरह पानी कम होता रहा तो गोमती नगर, इंदिरा नगर क्षेत्र में भीषण जल संकट होगा. अधिकारियों का कहना है कि 9  को सिंचाई विभाग ने नहर खोलने की बात कही है. तब तक यहां झील में पानी ही नहीं बचेगा. जिससे जलसंकट होगा.

शाम को महाप्रबंधक के साथ कठौता झील का निरीक्षण किया. झील में लगातार पानी कम हो रहा है. सप्लाई अवधि में चार घंटे की कटौती कर दी है. इसके बावजूद पानी कम हो रहा है. सिंचाई विभाग से पानी छोड़ने को कहा है. रमेश चंद्रा, सचिव, जलकल

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क