Mathura साहब! तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में दोबारा हो गया अतिक्रमण
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क महीनों शिकायत करने के बाद डीएम की सख्ती पर तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र से अतिक्रमण हटा. विभागों की ढिलाई की वजह से कुछ समय बाद फिर से अवैध कब्जेदार काबिज हो गए. जाम से उद्यमियों का फैक्ट्री तक जाना मुश्किल हो गया. हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने शिकायत की तो डीएम ने विभागीय अफसरों से सख्त नाराजगी जताई.
जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक दिनांक जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हुई. बैठक की शुरआत निवेश मित्र पोर्टल पर समीक्षा के साथ की. पूछा कि कितने लम्बित प्रकरण हैं. इस दौरान पोर्टल पर कुछ प्रकरण लम्बित दिखे. डीएम ने तीन दिन में निस्तारित कर इसकी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. बैठक में अमौसी, नादरगंज के उद्यमियों ने टूटी सड़कों के निर्माण और मरम्मत का मुद्दा उठाया. इस पर यूपीसीडा के प्रतिनिधि ने बताया कि अटल योजना का बजट मिल गया है. अवस्थापना सुविधाओं के विकास का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. अमौसी औद्योगिक एसोसिएशन के महासचिव रजत मेहरा आभार जताया. दिनेश गोस्वामी ने बिजली के फ्यूज लगाने का पिछली बैठक में अनुरोध किया था. इसे लेसा ने लगा दिया है.
औद्योगिक क्षेत्र के बाहर की सड़कें खस्ताहाल
उद्यमियों ने बताया कि अमौसी, नादरगंज आदि औद्योगिक क्षेत्रों के बाहर की सड़कें खस्ताहाल हैं. इनकी मरम्मत जरूरी है क्योंकि माल लदे ट्रक गड्ढों में फंस जाते हैं. इनके पलटने का डर रहता है. इस पर नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इन सड़कों को 15वें वित्त आयोग से स्वीकृति कराते हुए मरम्मत कराई जाएगी. इसकी प्रक्रिया चल रही है. इस पर डीएम ने पीडब्ल्यूडी से अपनी सड़कों की बिना देरी मरम्मत करने का निर्देश दिया. औद्योगिक क्षेत्र, सरोजनीनगर, अमौसी, नादरगंज से जल निकासी के लिए ड्रेन के मुद्दे पर जल निगम और पीडब्ल्यूडी के समन्वय से सर्वे शुरू हो गया है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई.
मथुरा न्यूज़ डेस्क