Meerut फिटनेस के लिए मेडिकल के डॉक्टर होंगे नामित

Meerut फिटनेस के लिए मेडिकल के डॉक्टर होंगे नामित
 
Meerut फिटनेस के लिए मेडिकल के डॉक्टर होंगे नामित

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  अब जल्द ही डीएल के फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने वालों को राहत मिल जाएगी. प्रमाणपत्र जारी करने के लिए प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के मेडिकल अस्पताल में तैनात ईएमओ को भी इसके लिए नामित किया जाएगा. अभी तक प्रमाणपत्र के लिए जिला अस्पताल जाना होता है.

जिला अस्पताल में हर महीने आठ से एक हजार डीएल के आवेदक फिटनेस प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं. जिला अस्पताल में फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने के लिए चार चिकित्सक नामित किये गए है. अब मेडिकल में ईएमओ नामित होने के बाद चिकित्सकों की संख्या बढ़ जाएगी. अपनी सहूलियत के हिसाब से अब आवेदक जिला अस्पताल और मेडिकल अस्पताल दोनों जगहों पर पहुंचकर अपना फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करा सकेंगे. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले भी इस नियम को अमल में लाने का प्रयास किया गया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसमें कोई खास रुचि नहीं ली. आरटीओ हिमेश तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सीएमओ कार्यालय जो नामित चिकित्सकों की सूची प्राप्त हुई उनको ही नामित कर दिया गया था. इस संबंध स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी.

 

यहां बन रहे अप और डाउन यात्री शेल्टर

मेडिकल कॉलेज, तेजगढ़ी चौराहा, पीवीएस मॉल, आंबेडकर डिग्री कॉलेज/सीसीएस यूनिवर्सिटी, नई सड़क, सोहराबगेट डिपो, हापुड़ अड्डा, ईव्ज चौराहा, बच्चा पार्क, बेगमपुल/लाल कुर्ती आदि में अप और डाउन यात्री शेल्टरों का कायाकल्प कार्य चल रहा है.

रोडवेज सिटी बस सेवा के लिए शहर में 10 स्थानों पर यात्री शेल्टरों (अप-डाउन) का कायाकल्प करना शुरू कर दिया है.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सामने सिटी बस शेल्टर बनकर तैयार हो गया है, जिसका लुक रात में देखते ही बन रहा है. खूबसूरत बस शेल्टर एलईडी प्रोफाइल लाइट से नहाया हुआ है, जिसे देखकर न केवल लोग रुक रहे हैं बल्कि सेल्फी भी ले रहे हैं.

मेडा इन सभी सिटी बस शेल्टरों के निर्माण पर 3 करोड़ से ज्यादा खर्च कर रहा है. अब तक तीन शेल्टर बनकर तैयार हो चुके हैं, बाकी बचे शेल्टरों का काम भी तेजी से चल रहा है.

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क