नेताजी निकले कार चोरी गैंग के मेंबर, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस पार्टी से लड़ चुके हैं चुनाव

नेताजी निकले कार चोरी गैंग के मेंबर, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस पार्टी से लड़ चुके हैं चुनाव
 
नेताजी निकले कार चोरी गैंग के मेंबर, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस पार्टी से लड़ चुके हैं चुनाव

नेताजी के कार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य होने का खुलासा हुआ। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह नेताजी चन्द्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के टिकट पर मेरठ की किठौरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी की 5 गाड़ियां बरामद कीं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

नेता जी का नाम मोहम्मद अनस उर्फ ​​हाजी है. वह साल 2022 में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. साउथ वेस्ट दिल्ली की AATA टीम ने नेताजी समेत कार चोरी गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वे दिल्ली से चोरी की लग्जरी कारें लाते थे और उन्हें अच्छे दामों पर बेचते थे।

सदस्य एक खास ऐप के जरिए बात करते थे

गिरोह ने एक विशेष ऐप विकसित किया था जिसके माध्यम से गिरोह के सदस्य एक-दूसरे से बातचीत कर सकते थे। पिछले 2 महीने में आरोपियों ने दिल्ली में 30 गाड़ियां उड़ा दी हैं. सभी गाड़ियां चोरी करने के बाद बेच दी गईं। फिर नेता जी दिल्ली से चोरी की गाड़ियां खरीदते थे और उन्हें ऊंचे दामों पर गिरोह के सरगनाओं को बेचते थे.

आरोपियों की निशानदेही पर 5 लग्जरी कारें भी मिलीं

इस संबंध में एएटीएस टीम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इस गिरोह में सप्लायर, ऑटो लिफ्टर और रिसीवर के रूप में काम कर रहे थे. आरोपी मोहम्मद फरियाद और पवन उर्फ ​​पन्नू के खिलाफ पहले से 12 मुकदमे दर्ज हैं. दोनों आधुनिक उपकरणों की मदद से लग्जरी कारें चुराते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 5 गाड़ियां और फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त की हैं.