Noida नौगावां विधायक समेत पंद्रह को मकान खाली करने का नोटिस
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नगर निगम ने नौगावां सादात के विधायक समरपाल समेत कई नेताओं के नाम एलॉट और किराए पर दिए मकान खाली करने के नोटिस भेजे हैं. पंद्रह लोगों को भेजे गए नोटिस से हड़कंप मचा है. पूर्व विधायक दिनेश चंद रस्तोगी के पुत्र उमेश रस्तोगी, कांग्रेस की दिग्गज नेता रहीं इंदिरा मोहिनी के नाम एलॉट हुए भवन मे रह रहे लोगों के नाम भी नोटिस मे शामिल हैं.
नगर निगम की कंपनी बाग के आसपास स्थित संपत्ति से लेकर चक्कर की मिलक, बंगला गांव चौराहा और नवाबपुरा तक की संपत्ति में रहने वालों को संयुक्त नगर आयुक्त निशा मिश्रा की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं. किराए पर यह भवन अलग-अलग वर्षों में आवंटित हुए. किसी को सत्तर के दशक में तो किसी को अस्सी के दशक में. वर्ष 1990 के बाद तक के एलाटमेंट वाले सभी भवन शामिल हैं. नब्बे के बाद तक अलग अलग अवधि में नगर निगम के इन भवनों में लोग रह रहे हैं. नगर निगम ने नौगावां सादात से सपा विधायक समरपाल के कंपनी बाग स्थित भवन संख्या एक पर नोटिस जारी करते हुए लिखा है कि नगर पालिका द्वारा 16 अगस्त 94 को आवास किराए पर आवंटित किया गया. किराए पर भवन आवंटन में आवंटन अवधि का कोई उल्लेख नहीं है. शासनादेश का हवाला देकर कहा है कि इसमें भवन आवंटन की अवधि पंद्रह वर्ष निधारित है. यह अवधि पूरी हो चुकी है. शासनादेश के हवाले से तकरीबन यही भाषा सभी नोटिस में है केस विशेष और समय स्थान का प्रत्येक नोटिस में अंतर है. चेतावनी दी गई है कि ऐसे सभी भवनों के आवंटन नगर आयुक्त ने निरस्त कर दिए हैं. सभी किरायेदारों को पंद्रह दिन में भवन खाली करने का नोटिस दिया गया है.
नगर निगम के जिन भवन में किराए पर आवंटन की अवधि पूरी हो चुकी शासनादेश के अनुसार उनको नोटिस देकर खाली करने को कहा गया है. विधायक समरपाल समेत 15 लोगों को नोटिस दिए गए हैं. इन सभी को पंद्रह दिन का समय दिया गया है.
-दिव्यांशु पटेल, नगर आुयक्त
नोएडा न्यूज़ डेस्क