Faizabad जमीन अधिग्रहण के लिए लाल निशान लगना शुरू
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मया -टांडा मार्ग को फोर लाइन बनाने की योजना के तहत जमीन अधिग्रहण के लिए लालनिशान लगाने का कार्य आरंभ हो गया. जिससे लगभग सैकड़ों वर्ष पूर्व बसी महबूबगंज और उनियार बाजार का अस्तित्व खतरे में आ गया है. लोग अपने घर व्यावसायिक प्रतिष्ठान से विहीन हो रहे हैं. ऐसे सैकड़ों व्यापारियों ने पूर्व सांसद लल्लू के यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र दिया और बाईपास की मांग की.
को पीडब्ल्यूडी की टीम उनियार और महबूबगंज में बाजार में मया- टांडा मार्ग के चौडीकरण के लिए निशानदेही का कार्य आरंभ किया. जिससे सड़क के मध्य से 16 मी एक पटरी और 16 मी दूसरी पटरी पर अधिग्रहण किया जाना है . जिससे दोनों बाजारों के सैकड़ों व्यापारी बेघर होने का खतरा मंडराने लगा है. व्यापार मंडल अध्यक्ष उदयभान गुप्ता ने समस्त व्यापारियों की तरफ से मुख्यमंत्री को संबोधित मांग के साथ सुबह सैकड़ो व्यापारी पूर्व सांसद लल्लू सिंह के आवास पर पहुंचकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया और बाजार का अस्तित्व बचाने के लिए मया -टांडा मार्ग महबूबगंज और यूनियर बाजार में बाईपास बनाने की मांग की और प्रार्थना पत्र दिया.
पूर्व सांसद ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएंगी और समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. इस अवसर शत्रुघ्न मोदनवाल , दीपक गुप्ता, रमाकांत गुप्ता ,रामबचन सैनी ,माला, बबलू गुप्ता ,अयाज ,रमाकांत गुप्ता, निर्मल गुप्ता, माता गुलाम गुप्ता ,सुजीत गुप्ता ,राजकुमार कसौधन सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे प्रांतीय खंड पी डब्लू डी के अभियंता के एन सिंह ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ 16-16 मीटर अधिग्रहण किया जाना है उसी के अनुसार हम निशानदेही कर रहे हैं.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क