Noida लूट की रकम से करने वाले थे पार्टी
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सेक्टर-30 के बी ब्लॉक में रहने वाले कारोबारी,उनकी पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर घर के अंदर लूटपाट करने के मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. जांच के दौरान पता चला है कि लूट की रकम से बदमाश नए साल की पार्टी दिल्ली-एनसीआर में ही करने वाले थे.
इसके लिए मशहूर बार और रेस्टोरेंट की जानकारी बदमाशों द्वारा जुटाई जा रही थी. सभी आरोपी मूल रूप से विहार के रहने वाले हैं,जो वर्तमान में अशोकनगर और बांस बल्ली मार्केट में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते हैं.पुलिस की आठ टीमें बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. कारोबारी के यहां नोएडा के अनस-एजास गैंग ने वारदात की है. त्रिनेत्र यानी सीसीटीवी कैमरे की मदद से वारदात करने वाले सभी बदमाशों की पहचान हुई है. बीते रविवार रात सवा तीन बजे के करीब हथियारों से लैस तीन बदमाश सेक्टर-20 थानाक्षेत्र की बी ब्लॉक स्थित बी-11 में घुसे और कारोबारी अमरदीप, उनकी पत्नी परविंदर कौर और बेटी गुर किरन को बंधक बनाकर नकदी और गहने लूट लिए. वारदात के बाद बदमाशों ने कारोबारी की गाड़ी में तीनों को बैठाया और एक्सप्रेसवे की तरफ ले गए. स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई. बदमाश पुलिस के सामने ही कारोबारी परिवार को बंधक बनाकर ले गए. नोएडा पुलिस के इनपुट जब सेंट्रल नोएडा पुलिस भी अलर्ट हो गई तो बदमाश कारोबारी, उसकी पत्नी और बेटी को एक्सप्रेसवे पर ही छोड़कर फरार हो गए. कारोबारी खुद कार चलाकर घर पहुंचा और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया. कार कारोबारी ही चला रहा था.
उसकी पत्नी और बेटी भी कार के आगे की सीट पर बैठी थी. तीनों पर बदमाशों ने हथियार तान रखा था. एक हजार के करीब सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को पता चला कि एक बदमाश घर के बाहर खड़ा था जबकि तीन बदमाश कारोबारी के घर के अंदर वारदात कर रहे थे. कुछ महिलाओं पर भी बदमाशों की मदद करने का आरोप है.
नोएडा न्यूज़ डेस्क