Varanasi बिल्डर की गोली से बहन की गई जान
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क देवनाथपुरा (दशाश्वमेध) में रात खतना की रस्म के बाद पिता आमिर इलाही की पिस्टल से हुई फायरिंग में उसकी ही 28 वर्षीय बहन निशी इलाही की मौत हो गई. प्रकरण में दशाश्वमेध पुलिस ने निशी के पति कच्चीबाग (जैतपुरा) निवासी मो. अली की शिकायत पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया.
आमिर इलाही बिल्डर है. वह देवनाथपुरा में ही अपनी ससुराल में दो मंजिला मकान के भूतल पर पत्नी और बच्चे के साथ रहता है. रात आमिर के छह साल के बेटे लड्डू का खतना था. इसमें आमिर की चार बहनें और जीजा भी आये थे. बहनों में कच्चीबाग निवासी निशी इलाही भी थी. रात में छत पर रस्म के बाद दावत चल रही थी. इस दौरान आमिर ने पिस्टल से फायरिंग की लेकिन गोली नहीं चली. वह चैंबर में फंसी गोली निकालने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान अचानक गोली चल गई जो निशी के कंधे तथा सीने के बीच जा लगी.
बीएचयू ट्रामा सेंटर जा रहे थे, तभी रास्ते में निशी की मौत हो गई. आमिर शव छोड़कर भाग गया. परिजन शव लेकर जैतपुरा के कच्चीबाग चले आये. इसके बाद दशाश्वमेध पुलिस ने जैतपुरा पुलिस के जरिये शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. निशी के पति मो. अली की तहरीर पर आमिर इलाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटनास्थल पर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक आदि पहुंचे.
किया है प्रेम विवाह, घर जमाई बन रहता है आमिर इलाही ने देवनाथपुरा की ही बंगाली युवती से प्रेम विवाह किया है. युवती से शादी कर आमिर इलाही ससुराल में ही घर जमाई बनकर रहने लगा. निशि इलाही सात भाई बहनों में छठवें नंबर की थी. उसके दो बच्चे जन्नत और यासिर हैं.
वाराणसी न्यूज़ डेस्क