Varanasi रास्ते में गंदगी के विरोध पर महिला को पीटा, केस

Varanasi रास्ते में गंदगी के विरोध पर महिला को पीटा, केस
 
Varanasi रास्ते में गंदगी के विरोध पर महिला को पीटा, केस

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   देल्हूपुर निवासी विकास यादव की मां गुड़िया देवी  शाम बाजार से घर लौट रही थी. रास्ते में एक बच्चा गंदगी फैला रहा था आरोप है कि गुड़िया देवी ने विरोध किया तो बच्चे के घरवालों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया. विकास ने मामले में मुन्नी बानो, सोनी बानो, मो. शफीक, मो. रफीक, मो. अतीक के खिलाफ केस दर्ज करया है.

रंजिश में छप्पर में आग लगाने का आरोप

थाना क्षेत्र के मलावांछजईपुर गांव निवासी रामचंद्र यादव के घर के पास बने छप्पर में  रात अचानक आग लग गई. इससे छप्पर में रखा चारपाई, कुर्सी, मेज और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित राम चन्द्र यादव ने रंजिश में छप्पर में आग लगाए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है.

विवाद में दंपती की पिटाई, एसपी से शिकायत

क्षेत्र के रसुलहा निवासी राजकुमार का आरोप है कि 11  की शाम पांच बजे उसकी जमीन पर ट्रैक्टर से खेत को विपक्षी जोतवा रहे थे. जब उसने विरोध किया तो उसे तथा पत्नी मीरा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई. कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

चिलबिला में युवक से मारपीट में केस

शहर के कचहरी रोड भदरी हाउस निवासी उमा प्रकाश अग्रहरि का बेटा कुणाल भरत मिलाप की रात अपने दोस्तों के साथ चिलबिला हनुमान मंदिर के पंडाल में गया था. वहां से निकलने के बाद किशुनगंज रोड पर 10 लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया था. इससे वह बेहोश हो गया था. आरोपी युवकों ने भरत मिलाप में आए कई अन्य लोगों को भी मारापीटा है. कुणाल ने 10 अज्ञात युवकों के खिलाफ के दर्ज कराया है.

 

 

वाराणसी न्यूज़ डेस्क