Lucknow दयाल चौक, सिंगापुर मॉल के पास बनेगा वेंडिंग जोन

Lucknow दयाल चौक, सिंगापुर मॉल के पास बनेगा वेंडिंग जोन
 
Lucknow दयाल चौक, सिंगापुर मॉल के पास बनेगा वेंडिंग जोन

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  फ्लाईओवरों के नीचे खाली स्थानों पर वेंडिंग व गेमिंग जोन सहित पार्किंग स्थल बनाया जाएगा. इनके बनने से एक तो फ्लाईओवरों के नीचे हुए अतिक्रमण हटेंगे, दूसरा अतिक्रमण के कारण नगर की धूमिल होती छवि से भी मुक्ति मिलेगी. मेयर की ओर से सभी जोनल अफसरों को जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल जोन चार ने शहीद पथ फ्लाईओवर के नीचे दो स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने के लिए जगह चिन्हित कर लिया है.

नगर में फ्लाईओवर के नीचे हुए अतिक्रमण को लेकर नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मेयर सुषमा खर्कवाल ने नाराजगी जताई था. कहा कि अतिक्रमण से यातायात भी प्रभावित होता है. उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के फ्लाईओवर के नीचे से अतिक्रमण हटवा कर सुंदरीकरण कराने सहित वहां गेमिंग व वेंडिंग जोन सहित पार्किंग स्थल भी बनाने को कहा. ऐसा करने से दोबारा वहां अतिक्रमण की गुंजाइश नहीं बचेगी. लोगों को सुविधा भी मिलेगी. जोन चार के जोनल अधिकारी संजय यादव ने बताया कि जोन छह में शहीद पथ फ्लाईओवर के नीचे दयाल चौराहा और सिंगापुर मॉल के पास जगह चिन्हित कर लिया गया है. वहां पर वेंडिंग जोन बनाया जाएगा.

गेमिंग जोन में ये सुविधाएं रहेंगी

फ्लाईओवरों के नीचे बनाए जाने वाले गेमिंग जोन में जगह के हिसाब से खेल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें सभी इंडोर गेम ही रहेंगे, मसलन टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, स्नूकर आदि होंगे. इस सबंध में जोनल अधिकारी संजय यादव का कहना है कि गेमिंग जोन बनाने के लिए भी जगह की तलाश की जा रही है. जगह मिलते ही गेमिंग जोन बनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

फ्लाईओवर के नीचे कुछ अतिक्रमण की गिरफ्त में कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जिनका क्षेत्रफल ज्यादा नहीं है. ऐसे में अतिक्रमण हटाने के बाद उस स्थान पर एक छोटा सा पार्क विकसित किया जाएगा. जिसमें पेड़-पौधों के साथ लोगों के बैठने के लिए बेंच भी लगेंगी.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क