Nepal Earthquake : मंदिर की घंटियां हिलीं, होटल से निकलकर भागे लोग… नेपाल में भूकंप के झटकों से हिली धरती, जानें कितनी रही तीव्रता

7 जनवरी की सुबह नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था. दिल्ली-एनसीआर, सिक्किम और बिहार समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप सुबह 6:35 बजे आया और इसका केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किमी दूर था। उत्तर-पूर्व में था. भूकंप के दौरान मची अफरा तफरी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
फिर से नहीं आना भूकंप ठंड लग रहा है !
— Sandhya Yadav (@Sandhyayadav_1) January 7, 2025
बाहर नहीं जायेगें
🤣🤣#earthquake pic.twitter.com/xxNWkfiml4
मोतिहारी में भी आज सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया. हालांकि, भूकंप का झटका ज्यादा तेज नहीं था. भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आये. भारत को नेपाल सीमा से पहले चंपारण जिले में भूकंप का डर सता रहा है. फिलहाल भूकंप के बाद किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
🔴 #BREAKING | Massive earthquake on magnitude 7 jolts Nepal, hits Tibet near border with Nepal. Tremors of the earthquake felt in parts of Bihar and NCR in India as well.#earthquake #Nepal #China #BiharNews pic.twitter.com/mr2tmIDkFW
— Manraj Meena (@ManrajM7) January 7, 2025
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह 6:35 बजे (आईएसटी) दर्ज किया गया, जिसका केंद्र 28.86 डिग्री उत्तर अक्षांश और 87.51 डिग्री पूर्व देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर स्थित था। भूकंप के स्थान की पहचान नेपाल के पास शिज़हांग (तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र) के रूप में की गई थी। लोबुचे नेपाल में काठमांडू के पूर्व में खुम्बू ग्लेशियर के पास स्थित है। यह राजधानी से लगभग 150 किलोमीटर और एवरेस्ट बेस कैंप से 8.5 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है।