Sikar रंग-बिरंगे फूलों से सजा श्याम बाबा, श्रद्धालुओं की लगी कतारें
Sikar रंग-बिरंगे फूलों से सजा श्याम बाबा, श्रद्धालुओं की लगी कतारें
Sep 30, 2024, 18:30 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, कस्बे में रविवार होने के कारण श्याम बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा पानी, बिजली, कूलर, बड़े पंखे व दर्शन की व्यवस्था की गई। सुरक्षा की दृष्टि से थानाधिकारी राजाराम लेघा के नेतृत्व में पुलिस थाने का जाब्ता, होमगार्ड्स, आरएसी के जवान, सिक्योरिटी गार्ड्स श्रद्धालुओं को दर्शन व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था कर रहे थे। देश के कोने-कोने से बाबा श्याम के भक्त जयकारों के साथ बाबा के दरबार में पहुंचे।
इस दौरान बाबा का सतरंगी फूलों से शृंगार किया गया। मध्य प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने देर शाम बाबा श्याम के दरबार में शीश नवा कर पूजा अर्चना की व देश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया।