जम्मू-कश्मीर चुनाव : भाजपा की एक और लिस्ट जारी, रविंद्र रैना नौशेरा से प्रत्याशी

नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों को एक और लिस्ट जारी कर दी। भाजपा ने अपनी चौथी लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना का नाम भी शमिल है। पार्टी ने नौशेरा सीट से रविंद्र रैना को अपना उम्मीदवार बनाया है।
 
जम्मू-कश्मीर चुनाव : भाजपा की एक और लिस्ट जारी, रविंद्र रैना नौशेरा से प्रत्याशी

नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों को एक और लिस्ट जारी कर दी। भाजपा ने अपनी चौथी लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना का नाम भी शमिल है। पार्टी ने नौशेरा सीट से रविंद्र रैना को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा भाजपा ने लाल चौक से इंजी. ऐजाज हुसैन, ईदगाह से आरिफ राजा और खानसाहिब से डॉ. अली मोहम्मद मीर को टिकट दिया है। वहीं, चरार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन और राजौरी (अजजा) से विबोध गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है।

इससे पहले भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। दूसरी लिस्ट में 10 और तीसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी।

कांग्रेस पार्टी ने भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों का नाम का ऐलान किया। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शाल्टेंग, रियासी से मुमताज खान, श्रीमाता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जामवाल, राजौरी (एसटी) से इफ्तकार अहमद, थन्नामंडी से शब्बीर अहमद खान और सुरनकोट (एसटी) से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि, वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

घाटी में साल 2014 के बाद से यह पहला विधानसभा चुनाव होगा, क्योंकि 2019 में आर्टिकल-370 को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं।

--आईएएनएस

एसके/एबीएम

News Hub
यहां जानिए लेटेस्ट लॉन्च Samsung Galaxy S25 Series के सभी मॉडल्स की कीमत-ऑफर्स और सेल डिटेल, जाने कैसे करे प्री-ऑर्डर